लखनऊ।एन एच फ़िल्म एवं वी यस इवेंट्स द्वारा आयोजित 5 वॉ कोहिनूर मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2025 का आयोजन दिनांक 27 फरवरी को लखनऊ स्थिति होटल लेक विव ग्रैंड परिसर मे आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता मे बिहार,उत्तर प्रदेश, कोलकाता, दिल्ली, मध्यप्रदेश, झारखण्ड की कुल 20 मॉडलो ने भाग लिया सभी मॉडलो को 3 दिनों तक मशहूर कोरियोग्राफर वर्षा पाण्डेय एवं देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण दिया डान्स कोरियोग्राफर अंशिका वर्मा ने एक से बढ़ कर एक फ़िल्मी गानो पर डांस सिखाया इसी क्रम मे बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जीनत ने मॉडलो को लाइव मेकअप सिखाया ग्रैंड फाइनल शो से एक दिन पूर्व दिनांक 26फरवरी को टैलेंट राउंड मे सुमधुर फ़िल्मी गानो पर डांस कर उपस्थित निर्णायको को मन्त्र मुग्ध कर दिया

इसी क्रम मे ग्रैंड फाइनल शो मे 3 राउंड मे फ़िल्मी गानो पर रैम्प वाक किया एवं अन्तिम राउंड मे जजो द्वारा पूछे गये प्रश्नों के सही उत्तर दे कर विजय हासिल किया विजेताओं मे बनारस की मॉडलो मे प्रियंका मिश्रा कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल जूनियर एज ग्रुप, दीक्षा श्रीवास्तव कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल सीनियर एज ग्रुप एवं शिवांगी सारस्वत ने कोहिनूर मिसेज़ इंडिया का ख़िताब जीत कर बनारस का नाम रोशन किया

इस शो मे बी. आई. सी. ए. फैशन डिज़ाइनिंग इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गए ड्रेस को पहन कर मॉडलो ने रैम्प वॉक किया

निर्णायको मे वन्दना सिंह ( विनर कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2022), रीना सिंह ( कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2023 ), पूजा जगोटा ( कोहिनूर मिसेज़ इंडिया विनर 2023),साक्षी पाण्डेय ( विनर मिसेज़ बनारस 2023) एवं मशहूर फैशन डिज़ाइनर मुकीम अख्तर उपस्थित थे

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिमेष सक्ससेना क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ ने 10 प्रमुख लोगो को कोहिनूर एवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया

कोहिनूर इंडिया शो के डायरेक्टर निहिल मोहन श्रीवास्तव एवं सचिव प्रतिक भटनागर ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया

कार्यक्रम का संचालन श्रुति मिश्रा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *