Kashiratna©

1996 से 2022 तक काशीरत्न© से अलंकृत

पत्रकारिता सेवा

स्व० आर. के. जेन, स्व० मुन्नु प्रसाद पाण्डेय, स्व० सलामुल्लाह सिद्दकी, स्व० जवाहर लाल सेठ, श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री सत्येन्द्र श्रीवास्तव, स्व० शिवशंकर पाण्डेय, स्व० साधना विकास, श्री ओम प्रकाश सिन्हा, श्री अवधेश सिंह, श्री कैलाश नाथ, श्री राघवेन्द्र चड्डा, श्री कौसर अली कुरैशी, कु० सरोज सिन्हा, स्व० अंजुम कुरैशी, स्व० जे. एन. सिंह, स्व० शाहीन मोहसिन, श्री रंजीत रघुवंश, स्व० नरेन्द्र द्विवेदी, श्री ताजुद्दीन अशअर, श्री बी० पी० पाठक, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री राम डा० स्व० कमल गुप्त, श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, श्री आलोक पराइकर, स्व0 डा0 आनन्द बहादु सिंह, स्व० डा० भगवान दास अरोड़ा, श्री काजिम रिजवी, स्व0 रामलखन सेठ शास्त्री, श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्री दिनेश चन्द्र मिश्र, श्री विजय कुमार सिंह (विजय विनीत), श्री विनय कुमार, डा0 राम मोहन पाठक, श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री रमेश कुमार सिंह, श्री शशिधर इस्सर, श्रीमती उषा श्रीवास्तव, डा0 दिग्विजय सिंह, श्री कुमार विजय, डा0 पी. उपेन्द्र, श्री राधेश्याम कमल, श्री कमल नयन मधुकर, श्री राजेश मिश्रा, श्री राकेश यादव श्री काशीनाथ शुक्ला, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री जगत शर्मा, डा० तुलसी दास मिश्र, श्री जिया लाल, श्री अमर नाथ श्रीवास्तव, डा0 ओम प्रकाश केजरीवाल. आशीष बागची, डा० अनुपम गुप्ता, अजय कुमार वर्मा, वृत्तान्त श्रीवास्तव, डॉ0 अर्जुन तिवारी, हरि बाबू श्रीवास्तव, अन्नू, श्रीमती बृजबाला दौलतानी, शिव मूर्ति दूबे, गोपाल जी राय ।

छायाकार

श्री विजय सिंह, श्रीराम शंकर सिंह, स्व० कैलाश मारवाह, स्व० मंसूर आलम, श्री वी.पी. यादव, श्री राकेश सिंह, स्व0 अनिल कुमार पासी, श्री संतोष कुमार प्रजापति, अनिरुद्ध पाण्डेय ।

चिकित्सा सेवा

डा० अजीत सहगल, डा0 एस. सी. गोयल, डा० ओम प्रकाश शर्मा, डा० आशुतोष पाठक, डा0 विवेक कुमार शर्मा, डा० प्रो0 सरोज चूड़ामणि गोपाल, डा० अनिल कुमार राय, डा० काशीदत्त पाठक, डा० अरुण कुमार श्रीवास्तव, डा० अमित कुमार रस्तोगी, डा० पी० सी० शर्मा, प्रो० लक्ष्मी कांत पाण्डेय, डा0 अशोक कुमार राय, प्रो0 सुलेखा पाण्डेय, डा0 के.के. सिंह (कृष्ण कुमार सिंह), डा0 ओम शंकर, डा० नूतन सिंह, डा0 राजेश कुमार जायसवाल, डा० रितु गर्ग, डा0 संजय गर्ग, डा० प्रेम शंकर पाण्डेय, डा० विकास अग्रवाल, डा० मोहित सक्सेना, डॉ० सुनील कुमार गौतम, डॉ0 जे. के. अग्रवाल, डॉ० शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी, डॉ0 राम निवास मीना, डॉ0 अनिल तिवारी, डॉ० कमलेश कुमार द्विवेदी, डॉ० अभिनव, डा0 विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 नीरज कुमार अग्रवाल, डा0 संध्या यादव

साहित्य सेवा

स्व0 प्रो० दयाशंकर सिंह, श्री दिनेशचन्द्र पाण्डेय (नजर कानपुरी), श्री नस्तर बनारसी, डा0 श्रीमती प्रेमा खुल्लर, डा0 मुक्ता, डा0 श्री प्रसाद, स्व० राम जियावन दास बावला, श्री महेन्द्र कुमार सिंह नीलम, डा० अच्युतानन्द घिडियाल, डा0 रमेश प्रसाद गर्ग, श्री कौशिक रविन्द्र उपाध्याय, डा० छविनाथ पाण्डेय, प्रो0 नसीमा फारूकी डा० श्रीमती जयशीला पाण्डेय, मिथिलेश कुमार कुशवाहा, डा० आरती स्मित, श्री भारत भूषण यादव, मु0 सलीम शिवालवी, राजेन्द्र प्रसाद बेरी, श्रीमती सावित्री गौड़ मंजरी, डा० लियाकत अली राम नरेश (नरेश, डॉ0 बृजेन्द्र नारायण द्विवेदी (शैलेश)

आकाशवाणी, दूरदर्शन, इलेक्ट्रिानिक चैनल

श्री शिवमूरत सिंह, श्री रामकृष्ण राव बावुल, श्री हरी लाल, स्व० नरेश रुपानी, डा० श्री रामजी मिश्र, श्री बृजभूषण शर्मा, श्री शिवमंगल सिंह मानव, श्रीमती वीणा कालिया, श्री प्रेमनारायण, सैयद सलमान हैदर, डा0 रविशंकर, श्री धर्मेन्द्र सिंह दीनू, डा० संतोष कुमार मिश्रा, श्री शशांक मिश्रा, श्री संजय कुमार गुप्ता, श्री कीर्ति विश्वकर्मा, श्री शैलेश चौरसिया, श्री प्रवीण तिवारी, राजेश कुमार गौतम, अरुण

 

विधिसेवा

श्री न्यायमूर्ति गणेशदत्त दूबे, श्री नित्यानन्द चौबे (एडवोकेट), श्री विशाल जायसवाल (एडवोकेट), श्री अजय कुमार सिंह (एडवोकेट), स्व० राजाराम गुप्ता, श्री मिलन जायसवाल, श्री सत्यनारायण द्विवेदी (एडवोकेट), जय प्रकाश राय (एडवोकेट), श्री हृदय नारायण द्विवेदी (एडवोकेट), श्री राधे मोहन त्रिपाठी, सुश्री चन्द्रा शाह (एडवोकेट), सौरभ कुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट), न्यायमूर्ति काशी नाथ पाण्डेय, अरुण कुमार त्रिपाठी (एडवोकेट), हरिशंकर सिंह (एडवोकेट), अजय कुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट), इन्द्रदेव मिश्रा (एडवोकेट), जियाउद्दीन फारुकी, स्व० गंगेश्वर प्रसाद अग्रवाल (एड.)

शिक्षा क्षेत्र

सर्वश्री प्रो0 अरविन्द जोशी, स्व० डा० राजेश कुमार गुप्त, स्व० (श्रीमती) जनक दुलारी सिंह, डा० हरिओम सिंह, स्व0 महातिम सिंह, स्व० डा० कमला प्रसाद पाठक, डा० हर्ष नाथ सिंह, मेजर पी. आर. पाण्डेय, स्व० प्रो० सोम नाथ त्रिपाठी, कमालुद्दीन फारूकी, डा0 ओम प्रकाश द्विवेदी, डा0 मनोरमा सिंह, डा० कैलाश कुमार मिश्र, श्रीमती डाली भाटिया, डा० राजनाथ, श्रीमती दिव्या चतुर्वेदी, डा० दीनानाथ सिंह, प्रो0 मीरा दूबे, प्रो० व्यास मिश्र, प्रो0 सुभाष चन्द्र तिवारी, अधिर कुमार झा, डा० प्रतिमा गोंड, प्रो० यदुनाथ प्रसाद दूबे पद्मभूषण प्रो० देवी प्रसाद द्विवेदी, प्रो० दुर्गानन्दन प्रसाद तिवारी प्रो० प्रेमा नारायण सिंह, श्रीमती सरिता अग्रवाल, श्रीमती विनीता गौड़, राम बाबू, प्रो. हीरक कान्ति चक्रवती, संजय श्रीवास्तव, श्री प्रकाश दूबे, प्रो० कमला कान्त त्रिपाठी, प्रो० कैलाश किशोर मिश्र

समाजसेवा, संगीत, प्रशासनिक, नाट्य खेल एवं अन्य

श्री रमेश कुमार चौधरी, शेख एस० एम० खुर्शीद, श्रीमती पल्लवी पाठक, श्री कुमारी दिव्या, डा० आशीष निधि वर्मा, श्री विश्वजीत सरखेल, श्री संदीप सिंह, डा० पुष्पा सेठ, श्री नरेन्द्र सिंह, श्रीमती सपना अंबष्ट, श्री सुयश कुमार पाठक, श्री मौलाना अजीजुरुहसन सिद्दीकी, श्री कृष्ण कुमार अंबष्ट, श्री सुरेन्द्र मिश्रा, श्री मृगांग शेखर पाठक, श्री अपूर्व उपाध्याय, श्री सुरेश गर्ग, श्री संदीप यादव, श्री आशीर्वाद सिंह श्री प्रभात शाही, कु० अदीव, श्री अभिषेक जायसवाल, डा० श्रीमती उषा शाही, श्री पं० कालीशंकर त्रिपाठी, डा० श्रीमती मैथिलीशरण श्रीवास्तव, श्री जिया अंसारी, श्री दीपक अग्रवाल, स्व० उमाशंकर सिंह, श्री दानिश रजा, श्री विमल जैन, श्री पं० शिवनाथ मिश्र, श्री मुकुन्द लाल सर्राफ, श्री बाल कृष्ण चौधरी, श्री विद्या शंकर त्रिपाठी, श्री श्याम लाल जोशी, श्री देवेन्द्र गोयल, मो0 शफीक अंसारी, डा० मीना कुमारी, श्री नरसिंह दास अग्रवाल. श्रीमती वर्षा शुक्ला, श्री श्रीराम यादव, श्री ज्ञानेश्वर सिंह, श्री अनिल जैन, स्व० चन्द्र मोहन श्रीवास्तव, डा0 श्री अनूप कुमार जायसवाल, श्री प्रमोद कुमार पाठक, श्री जमाल हुसैन खान, श्री पं0 देवव्रत मिश्रा, डा० इरावती, श्री मनोज कुमार पाण्डेय, कुमारी स्वधादेव सिंह, श्री सुधीर कुमार रस्तोगी, श्री कृष्ण नारायण सोनी, श्री मोती लाल गुप्ता, श्री सरदार कुलदीप सिंह, श्री दीनानाथ झुनझुनवाला. श्री शकील खान, श्री मुख्तार कुरैशी. ई. अखिलेश तिवारी, श्री हाजी नासिर जमीन, श्रीमती शांती देवी कपूर, श्रीमती पल्लवी पाण्डेय, ई. सुरेन्द्र नाथ गौड़, श्री राम दुलारे सर्राफ, बलराम दास, अजीत सिंह, आनन्द कुमार सिंह “अन्ना, मोहम्मद इसहाक उसमानी, आचार्य जनार्दन पाण्डेय, राकेश कुमार सिंह. डा० बख्तियार मसूद उसमानी, युगल किशोर सिंह, अखिलेश्वर राम मिश्रा. प्रो० कृष्णा चक्रवर्ती, राम गोपाल सर्राफ, डॉ० जगदीश पिल्लई, डा0 नीतू पाड़िया, बहाउद्दीन फारुकी, विनय कुमार शाजेहा, काजी मो० इब्राहिम, डा० गीता कुमारी, राहुल कुमार सिंह, महेन्द्र राज लुनावत, विष्णु प्रकाश गुप्ता, सैयद रेहान मुस्तफा । डॉ. मार्कण्डेय, राम पाठक, अशोक जी अग्रवाल, वंशीधर दूबे, श्रीमती ऐश्वर्या श्रीवास्तव, श्रीमती शान्तिवाला देवी, अनुपम सिंह, पवन रघुवंशी, डा0 विजय कपूर, राजीव गौतम, डा0 अमिता श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, अशोक कुमार, श्याम जी वर्मन, डा० सत्या सिंह, डा० राजकुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, डा0 सन्ध्या गुप्ता

 

काशीरत्न – 2023

डा० आनन्द पाल राय

स्व० उदित नारायण राय के होनहार सुपुत्र डा0 आनन्द पाल राय गोरखपुर विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, हिमांचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अध्ययन कर महात्मा गांधी काशी विद्यापीट से 1990 डाक्टरेट की 1980 से 1996 तक केन्द्रीय विद्यालय सारनाथ में अध्यापक रहे। केन्द्रीय विद्यालय छिवक्की में 2 वर्ष तक पोस्ट ग्रेजुएट अध्यापन किया। 1996 से 1998 तक नवोदय विद्यालय राजस्थान में प्रधानाचार्य पद पर सेवा दिया। नेशनल इण्टर कालेज पिड़ा में 2000 से 2016 तक प्रधानाचार्य रहे। आपका 20 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव है। आपके पिता उदित नारायण राय पशु डाक्टर, माता जानकी देवी अध्यापक रही। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता राय 7 वर्ष प्रधानाचार्य (केन्द्रीय विद्यालय गोरखपुर ) रहीं। प्रशासनिक कार्य, शिक्षण कार्य, सामाजिक कार्यों में आपका विशेष योगदान है। डा० आनन्द पाल राय ने साहित्य के क्षेत्र में कई पुस्तक का प्रकाशन कर शिक्षा जगत को नई दिशा देने का सफल प्रयास किया। अन्तर्राष्ट्रीय रोटरी फाउण्डेशन (पाल हेरिस) के फेलो सदस्य व अध्यक्ष का सम्मान मिला है। आपकी हार्दिक इच्छा है कि समाज में अशिक्षित कोई भी मानव नहीं है।

 

काशीरत्न – 2023

दीनबन्धु राय

स्व० कैलाश राय के पुत्र दीनबन्धु राय का जन्म बिहार के बक्सर जिला ग्राम उमरपुर में जून 1974 में हुआ। शिक्षा के प्रति आपका अधिक रुझान रहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीट वाराणसी से समाज शास्त्र से परास्नातक की उपाधि प्राप्त की। पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष रुची होने के कारण महात्मा गांधी काशी विद्यापीट वाराणसी से एम. जे. किया। सन् 2000 में पत्रकारिता में प्रवेश किया। वर्तमान में दैनिक आज समाचार पत्र के सिटी चीक हैं। अपना विचार है कि युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में शामिल हो, भविष्य उज्जवल है।

 

 

काशीरत्न – 2023

आलोक कुमार त्रिपाठी

श्री सौरभ त्रिपाठी के योग्य सुपुत्र आलोक कुमार त्रिपाठी का जन्म अगस्त 1984 में हुआ। 2006 में एम.ए. समाज शास्त्र वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से स्नाकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। 2007-2008 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से फोटो जर्नलिज्म एण्ड बियुजुअल कम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की। 2007 में इलाहाबाद से प्रकाशित हिन्दी दैनिक न्यूज लीड में पत्रकारिता की शुभारम्भ की। 2008-2009 हिन्दी दैनिक “हरी भूमि” में एक वर्ष ट्रेनिंग की। 2013-2017 तक सहायक सम्पादक हिन्दुस्तान पटना में पत्रकारिता की। 2009 से वाराणी से प्रकाशित अमर उजाला में संयुक्त सम्पादक पद से सेवा दे रहे हैं। आपका विचार है पत्रकारिता के जरिए युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना उद्देश्य है, करियर के साथ ही पत्रकारिता क्षेत्र में आने वाले समय की सबसे बड़ी जरुरत है। युवाओं के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में अनंत सम्भावनाओं के द्वार खुले हुए हैं। पत्रकारिता का माध्यम अब समय के साथ-साथ बदल रहा है तो ऐसे में जरुरी है कि युवा खुद को के हिसाब से तैयार करें।

 

काशीरत्न 2023

डा0 श्याम सुन्दर नीरज

ग्रीनिज बुक प्रमाण पत्र से सम्मानित स्व० राजाराम के सुपुत्र डा0 श्याम सुन्दर नीरज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से बी. ए. एम. एस. की शिक्षा के उपरान्त फरवरी 2009 से राजकीय चिकित्सक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं आर्थिक रूप से कमजोर असहाय लोगों को निःशुल्क दवाओं का निर्माण एवं वितरण करते हैं। लाइफ गोविन्द श्याम ट्रस्ट के माध्यम से दस हजार से अधिक लोगों के आँख का आपरेशन करा चुके हैं। शून्य से 13 वर्ष तक बच्चों के हृदय में छेद का सफल आपरेशन अमेरिका में ट्रस्ट के खर्च से करवा चुके है आपका सोच है कि धन के अभाव में कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे, आपका सोच है कि भगवान हमें इतना शक्ति दे, हम सभी को रोग मुक्त कर सके।

काशीरत्न – 2023

अनुज मिश्रा

सितम्बर 1983 में जन्में श्री सी. बी. मिश्र के सुपुत्र अनुज मिश्रा दिल्ली में एक काल सेन्टर पर नौकरी करने गये। लेकिन पत्रकारिता के प्रति रुझान व सलाह पर पत्रकारिता का कोर्स गुरु जाम्बेश्वर विश्वविद्यालय हरियाणा की तथा श्री अरविदो इन्स्टीट्यूट से परास्नातक डिप्लोमा टी.वी. पत्रकारिता में किया जी न्यूज आजतक, हिन्दुस्तान, दैनिक, अमर उजाला, दैनिक जागरण वाराणसी में अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में उपसम्पादक टाइम्स नाऊ, नवभारत दिल्ली में पत्रकारिता की सेवा कर रहे है। आपका युवाओं को सीख है कि खबर की पुष्टि आवश्यक है, भेजा गया खबर बिना पुष्टि के आगे न करें पत्रकारिता आज भी मिशन है जो सेवा 24 घण्टे का है।

 

काशीरत्न 2023

सुश्री कोमल सिंह

महिलाए शिक्षा, हुनर युक्त हो तो परिवार में संकट कभी नही आयेगा। ऐसे विचार से ओतपोत सुश्री कोमल सिंह हरियाणा स्थित गुड़गांव में सी. सी. जी इंण्डिया प्रा० लि0 में तीन वर्ष तक मुख्य प्रबन्धक मानव संसाधन के पद से तथा व्रीजोना रिटेल प्रा० लि० वाराणसी में बतौर निदेशक पद में तीन वर्ष सेवा करने के पश्चात ईजी हेल्थ संस्था वाराणसी में विगत पाँच वर्ष से ट्रस्टी रहते हुए मानव संसाधन प्रबन्धन एवं महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रही हैं 250 से अधिक महिलाओं के सव० रोजगार सृजन करने का कार्य किया है। अभी तक 25 सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से जरुरतमंद महिलाओं और लड़कियों को सिलाई- कढ़ाई का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयासरत है। आपकी माता श्रीमती विभा सिंह व पिता श्री पंकज कुमार पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं। आपका कथन है कि बिना आधार का कोई कार्य नही होता। सेवा कार्य अकेले नहीं समूह में करना चाहिए।

 

काशीरत्न -2023

डा० सुकृत सिंह यादव

पिताश्री नन्हकू सिंह यादव माता श्रीमती फूलमती के ज्येष्ठ पुत्र डा0 सुकृत सिंह यादव गोरखपुर विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त कर विधि सेवा में अभी तक क्रम जारी रखें है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीट से प्राचीन इतिहास में एम. ए. तथा पत्रकारिता में बी. जे. किया। श्रीमती इन्दरा गांधी, राजीव गांधी अरुण नेहरु, वी. पी. सिंह, मान्यवर कांशीराम के साथ राजनीति की। 1997 के बाद राजनीति से मोह भंग हो गया। धार्मिक सेवा में लग गये। आल इण्डिया हिन्दू परसनल लॉ बोर्ड की स्थापना की सत्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगे हुए है। विधि सेवा में वादकारी जीतना अपना लक्ष्य है पैसे को महत्व नहीं देते। यदि पैसा नहीं है तो बाद के पक्ष में वकालत करते है। विधि सेवा के पचास वर्ष होने जा रहा है।

काशीरत्न – 2023

डा० स्नेहा गुप्ता

दादी जी ने शिक्षा का महत्व समझा। दादाजी के बिमारी ने डा० स्नेहा गुप्ता को कुशल डाक्टर बनने की प्रेरणा दी। पश्चिम बंगाल से एम.बी.बी.एस. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आई. एस. एस. से एम. डी. तथा यू. एस. ए. से ए. ए. ए. एम. की शिक्षा प्राप्त की। डा० स्नेहा गुप्ता चर्मरोग विशेषज्ञ, सुन्दरता की बनाये रखने के लिए युवतियों, महिलाओं को जागरुक कर रही हैं। सुन्दरपुर स्थित अपने विशाल क्लिनिक में एक ही छत के नीचे सौन्दर्य के प्रति कुशल योगदान दे रही है। बिहार में प्रत्येक माह के अन्तिम शुक्रवार व शनिवार को निःशुल्क मेडिकल कैम्प के माध्यम से चिकित्सा सेवा दे रही है। सुन्दरता के बारे में डा० स्नेहा गुप्ता का कथन है कि चेहरा सुन्दर न हो तो शादी में रुकावट आता है साथ ही नकारात्मकता का वास हो जाता है। नवीन तकनीक मशीन द्वारा बिना आपरेशन (लेजर पद्धति) से चेहरे पर छाया नकारात्मकता समाप्त हो जाता है। आपका विचार है कि स्वास्थ्य सिस्टम श्रेष्ठ हो

 

काशीरत्न 2023

शेखर खन्ना

पिता श्री सजल खन्ना व माता श्रीमती सरिता खन्ना के आशीर्वाद से शेखर खन्ना ने प्राथमिक शिक्षा आर्मी स्कूल, वाराणसी प्राप्त किया बी.टेक., एल.एल.बी. की उपाधि पश्चात आपका मन निर्णय नही ले सका। शिशिर त्रिवेदी व धर्मपत्नी डा० आकांक्षा त्रिवेदी के मार्ग दर्शन से विगत दस वर्ष से भारतीय प्रशासनिक सेवा की विद्यार्थियों की तैयारी आई. ए. एस. दृष्टि संस्थान के माध्यम से शिक्षित कर रहे हैं। आपको केन्द्र सरकार की तरफ से विशिष्ठ सम्मान मिला है। 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश राज्य उत्कृष्टता सम्मान मिला। आप योजना समिति के सदस्य हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शिक्षा से बाधित ना हो उनकी आन लाइन क्लास भी संचालित करते हैं। शेखर खन्ना का मानना है कि सामाजिक उत्थान तभी होगा जब शिक्षा में सुधार होगा।

काशीरत्न 2023

प्रो0 राम पूजन पाण्डेय

प्रो0 रामपूजन पाण्डेय वर्तमान में आचार्य एवं अध्यक्ष न्याय वैशेषिक विभाग, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में संस्कृत साहित्य में योगदान दे रहे हैं। शास्त्री व आचार्य की परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त की। 1987 से 1993 तक राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान पुरी में 1993 से 2002 तक जम्मू में अध्यापन कार्य किया। आप 11 अनुसन्धान 35 सेमिनार में शामिल रहे। काशी विद्वत परिषद ने विद्याभूषण सम्मान से सम्मानित किया। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के आप कार्य परिषद सदस्य, वित्त अधिकारी सहित अनेक पदों से सेवा कर चुके |

काशीरत्न 2023

प्रो० सोम शंकर दूबे

वैज्ञानिक डा० प्रेम शंकर दूबे के सुपुत्र प्रो० सोम शंकर दूबे प्रारम्भिक शिक्षा सेण्टमेरी से की। डाक्टरेट की उपाधि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से किया। आपने रसायन विज्ञान पर शोध किया है। 2004 से 2018 तक आन्ध्र प्रदेश में रसायन विज्ञान पर अध्यापन कार्य किया। वर्तमान में गोरखपुर विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान पर नयी पीढ़ी को शिक्षा दे रहे हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रो० सोम शंकर दूबे को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के पुरस्कार से सम्मानित किया। आपका विचार है कि सरकार देश के वैज्ञानिकों को अधिक बढ़ावा दे।

काशीरत्न – 2023

डा० जगमोहन शर्मा

पिता श्री बनारसी लाल शर्मा व माता श्रीमती शीला देवी के आशीर्वाद से काशी में जन्में डा० जगमोहन शर्मा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आई.आई.टी. (गणित) से किया। राजनैतिक भाषण ने दिशा व दशा आपकी बदल दी। एम. जे. की उपाधि प्राप्त डा० जगमोहन शर्मा 1991 से 1919 तक जगतपुर महाविद्यालय में पत्रकारिता शिक्षक रहे। 2019 से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के पत्रकारिता के छात्रों को पत्रकारिता का शिक्षा दे रहे हैं। आपका विचार है जिस कार्य में मन लगे, वहीं कार्य तन्मयता के साथ करते हुए लोकहित करते रहना चाहिए।

 

काशीरत्न – 2023

पं० प्रकाश मिश्र

पिता श्री गोपाल कृष्ण मिश्र माता श्रीमती रमा देवी मिश्र के • आशीर्वाद से पं० प्रकाश मिश्र कुशल ज्योतिष वास्तु परामर्श बनें। पं० प्रकाश मिश्र अपने नाना प्रमुख कर्मकाडी स्व० भैरोनाथ कटारिया से सीखी। दादाजी कुशल अध्यापक रहे उनकी प्रेरणा से शिक्षा ग्रहण की। माता रमादेवी संस्कृत की प्रकाण्ड विद्वान रही। भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के गुरु आपके दादा पं0 कामेश्वर मिश्र रहे। पं० प्रकाश मिश्र 27 वर्ष से ज्योतिष सेवा कर रहे हैं। कठिनाइयों का जिक्र करने पर कहते हैं कि लोगों की धारणा बदल रहा है। इज्जत का अभाव हो रहा है। आपका सोच है कि एक ऐसा संस्थान बने जहाँ पर वैदिक ज्योतिष, कर्मकाण्ड का विधिवत अध्ययन व शोध हो लोकहित के कल्याणार्थ काम आवे।

काशीरत्न – 2023

डा० विमल कुमार द्विवेदी

डा० विमल कुमार द्विवेदी वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन इलाहाबाद से एम.बी.बी.एस. तथा गोरखपुर से एम. एस. 1987 में करने के बाद अनुभव किया कि सिद्धार्थ नगर में आर्थोपेडिक सर्जरी व आधुनिक सुविधा न के बराबर है। 2004 में बिना किसी इमेज इंटेन्सी फायर मदद के 10 इंच के स्थान में 10 टुकड़ों से ज्यादा हाथ की टूटी हुई हड्डियोंको अथक परिश्रम करके इक्स फिक्स मैथड से जोड़ा। सीमित संसाधनों में 108 साल की वृद्ध महिला का कुल्के का प्रत्यारोपण किया अनेक मासूमों के कटे हुए हाथ जो चारा मशीन से कट जाता है उनको जोड़कर नई जिन्दगी दी। प्राधानमंत्री के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ को ध्यान रखते हुए पैरामेडिकल एवं नर्सिंग शिक्षा हेतु इस्टीट्यूट की स्थापना की। डा0 विमल कुमार द्विवेदी का मानना है कि जनमानस में स्वास्थ के प्रति जागरुकता, प्राथमिक उपचार की जानकारी एवं युवाओं में पीड़ितों के प्रति सेवा भाव पैदा करके ही तमाम अवांछित जटिलताओं से गरीब जनता को बचाना एक पुनीत कार्य है, आपकी प्रकाशित पुस्तक “मन सारथी’ प्रमुख है।