वाराणसी। प्रेमचंद मार्गदर्शन केन्द्र ट्रस्ट लमही की ओर से प्रतिदिन आयोजित सुनो मैं प्रेमचंद आडियो प्रसारण के 923 दिन पूरे होने पर श्रोताओ के विशेष मांग पर प्रेमचंद की कहानियों के सजीव प्रसारण प्रेमचंद स्मारक लमही में मुंशी प्रेमचंद की कहानी ” प्रेम का उदय का सजीव पाठ मुंबई के फिल्म कलाकार ओम कृष्ण पाण्डेय ने किया। संस्था के निदेशक राजीव गोंड ने कहा कि प्रेमचंद ने इन समस्याओं को केवल लिखा ही नहीं बल्कि देखा और महसूस भी किया । डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने ओम कृष्ण पाण्डेय का अभिनंदन व सम्मान किया। इस अवसर पर आलोक शिवाजी, विजय श्रीवास्तव, अशीम दत्ता , परी , नव्या, ज्योति , अंकित पाण्डेय, अजय यादव , राम अचल, व्योमश श्रीवास्तव, सुर्यभान, पंकज सिंह, विवेक सूद, अजय श्रीवास्तव, रामजी , देव बाबू, उदय, रोहित, हर्ष विक्रम सिंह , सुरेश चंद्र दुबे आदि थे। संचालन मनोज कुमार विश्वकर्मा ने किया।
हादिक ुभकामनाएं और बधाई