आजमगढ़ l वेदांता इंटरनेशनल स्कूल पर वर्किंग विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया l मुख्य अतिथि शुभम अग्रवाल आईपीएस अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र गंगवार उप जिलाधिकारी सगड़ी तथा राजकुमार बैठा न्यायिक मजिस्ट्रेट सगड़ी रहे ।

इस अवसर पर तिलक आरती व पुष्प वर्षा से छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथिगण का स्वागत किया गया l

कार्यक्रम स्थल तक एजाज अहमद के नेतृत्व में टीम परेड करते हुए ले गई ।फीता खोलकर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व आरती के द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने एक एक कर सभी मॉडलों का निरीक्षण व प्रश्नोत्तरी किया। जिससे अतिथिगण काफ़ी संतुष्ट व प्रसन्नचित हुवे।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत कर अपने भविष्य को सवारे, मैं स्वयं कड़ी मेहनत करने के बाद यहां तक पहुंचा हूं l

उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा बनाया गया प्रदर्शनी की काफी सराहना की। कक्षा 11 की अर्पिता, कक्षा 9 सुजल यादव, कक्षा 8 के राम रतन, कक्षा 7 की रिमशा खान, कक्षा 6 राफे, कक्षा 5 के शौर्य सिंह, कक्षा 4 की तनिष्का वर्मा, कक्षा 3 के अमर खान, कक्षा 2 के अनुश्री सिंह, कक्षा 1 के शौर्य कुमार सहित सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया l

प्रधानाचार्य जुबैर हसन ने विद्यालय के बच्चों के बारे में अतिथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सुनील तिवारी ने किया l

इस अवसर पर सुनील त्रिपाठी, प्रद्युम्न विश्वकर्मा, शिवाजी सिंह, अजय श्रीवास्तव, ई इंद्रजीत साहनी,अनिता सिंह, रीना यादव, एके शुक्ला, आलोक यादव, सुविया सइद, रम्मन यादव आदि रहे। कार्यक्रम के अंत प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने अतिथिगण को अंग वस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा आये हुए अतिथियो व अभिभावक का आभार व्यक्त किया।

One thought on “लक्ष्य तक पहुँचने के लिये लगातार हो कड़ी मेहनत – शुभम अग्रवाल – अपर पुलिस अधीक्षक”
  1. Prasant time in Azamgarh Children’s of future only one Educational platform Vedanta International school of very good behave.and prcidencial adminstration becouse we have perceiving all programs and for regards with thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *