वाराणसी। सैयद आज़ादार हुसैन के चेहलुम की मजलिस का आयोजन एक फरवरी रविवार को शिया जामा मस्जिद मीर गुलाम अब्बास अर्दली बाज़ार में किया जाएगा। मजलिस सुबह 10 बजे से आरंभ होगी। हसन मेहदी कब्बन ने बताया कि मजलिस का आग़ाज़ लियाक़त अली ख़ां साहब की सोज़ख़ानी से होगा। इसके पश्चात मौलाना आली जनाब सैयद कमाल ताहिर साहब (बिजनौर) मजलिस को ख़िताब करेंगे। मजलिस के दौरान विभिन्न शायर नज़राना-ए-अकीदत पेश करेंगे। कार्यक्रम की निज़ामत हसन वास्ती द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही ख्वातीनों (महिलाओं) की मजलिस भी एक फरवरी को ही इमामबारगाह ताहिर हुसैन में सुबह 10 बजे आयोजित होगी, जिसमें मोहतरमा मिनहाज फ़ात्मा मजलिस को ख़िताब करेंगी।
