वाराणसी।विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ,भागलपुर,केंद्रीय कार्यकारिणी एवं सर्वदली गौ रक्षा मंच ने संयुक्त रूप से नादान परिंदे साहित्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सुभाष चन्द्र को मानद सम्मान विद्या वाचस्पति से सम्मानित किया गया।
विद्या वाचस्पति मानद सम्मान विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ संभाजी राजाराम बाविस्कर ने दिया।
इस अवसर पर जयपाल नयाल सनातनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष), सर्वदलीय गौ रक्षा मंच, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेश जी ” नादान परिंदे साहित्य मंच (संरक्षक),कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक,कवि पारस श्रीवास्तव , प्रकाश कुमार रघुवंशी , नादान परिंदे साहित्य मंच(कोषाध्यक्ष) झरना मुखर्जी,सुषमा मिश्रा, सुमति श्रीवास्तव,मणि वेन द्विवेदी, संगीता श्रीवास्तव , सूर्य कुमार सिंह,सुखमंगल सिंह “मंगल”,सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध , विनय पांडे,ओम प्रकाश पांडे , राकेश चंद पाठक,”महाकाल ” पवन कुमार सिंह,विजय गुप्ता शामिल रहे। डा सुभाष चन्द्र को विद्या वाचस्पति मानद सम्मान से सम्मानित होने पर बधाई दी।