वाराणसी। प्राचीन और मशहूर शिवपुर में रथयात्रा का मेला इस बार 10 जुलाई को होगा। यह जानकारी रथयात्रा मेला समिति के संरक्षक/ व्यवस्थापक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह “डीडी” ने दिया। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 जुलाई को शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। पुरानी चुंगी शिवपुर स्थित गणेश भगवान के मंदिर में सायंकाल 5 बजे महाआरती के साथ तीनों विग्रह को रथ पर विराजमान कराया जाएगा। इसके साथ ही दर्शन पूजन का क्रम शुरू होगा। रथयात्रा मेला समिति के अध्यक्ष रामश्री मौर्या के अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों और पदाधिकारियों ने मेला संपन्न कराने का निर्णय लिया है। बैठक में विपिन सिंह, नवीन प्रधान, अनिल मिश्रा, विनोद गौतम, नारायण केसरी, गुलाब मौर्या, अनिल मौर्या, मुन्ना सोनकर सहित अन्य सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।