वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के वाराणसी संसदीय कार्यालय पर मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं को सुना एवं जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने अनेकों प्रकरण में अधिकारियों को सीधे मोबाइल मिलाकर वार्ता की तथा प्रकरण के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं एवं लोगों की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लें एवं उसका गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोगों को उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने का भी भरोसा दिया।