रिपोर्ट विष्णु गुप्ता
सोनभद्र। समाज में बच्चों व समाज को सही दिशा देने वाला शिक्षक खुद दिशा विहीन हो, गलत आचरण प्रस्तुत करे उसे क्या कहा जा सकता हैं?
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र जिला के सुकृत ग्राम सभा निवासी राजकुमार व मीरा देवी जुड़ा मामला है।
राजकुमार व मीरा एक दूसरे को पसंद करते थे। एक ही समाज के होने के नाते परिवार के लोगों ने मीरा व राजकुमार की शादी 13 मई 2014 को आपसी रजामंदी हसी खुश के साथ करा दी। राजकुमार की पत्नी मीरा पढना चाहती थी। पति राजकुमार के सामने पढने का प्रस्ताव रखा। पति राजकुमार कुमार ने पत्नी के इच्छा अनुरूप पढाया। 2018 में मीरा सरकारी शिक्षिका बन गयी। वर्तमान में कौन ब्लॉक में शिक्षिका पद से बच्चों को शिक्षा दे रही है।
पति राजकुमार के अनुसार पत्नी मीरा से दो बच्चे है बड़ी लड़की आठ साल की, बेटा दो साल है।बेटी राजकुमार के साथ तथा बेटा पत्नी मीरा के साथ इसी समय रह रहा है।आरोप है कि पत्नी मीरा बेटा को जबरन अपने ले गयी है।
पति राजकुमार का आरोप है कि पत्नी मीरा का विद्यालय में एक शिक्षक से प्रेम हो गया। जब राजकुमार को जानकारी हुआ तो राजकुमार ने पत्नी मीरा को बहुत समझाया। पति पत्नी के बीच लिखित समझौता हुआ। कुछ समय बाद पुन: मीरा का कथित प्रेमी से मेलजोल होने लगा। राजकुमार ने शिक्षा विभाग में पत्र लिखकर शिक्षक व पत्नी मीरा के विरुद्ध शिकायत की है।राजकुमार को शिक्षा विभाग से कार्यवाही का इंतजार है।
