
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी 2026 को राजघाट, नई दिल्ली में आयोजित गरिमामय समारोह में ग्लोबल गांधी पीस मेडल 2026 प्रदान किए गए।
यह सम्मान वैश्विक शांति, प्रेम, अहिंसा और सत्य के मूल्यों के प्रति उत्कृष्ट समर्पण के लिए दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. विनय श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार निगम, एएमडी डॉ. पंकज श्रीवास्तव, कैलाश सिंह विकास, डॉ. देवव्रत श्रीवास्तव तथा डॉ. नवीन कुमार सक्सेना को उनके उल्लेखनीय सामाजिक एवं मानवीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन ASSGT, GARC एवं VGBF के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजकों ने कहा कि गांधीजी के विचार—सत्य और अहिंसा—आज भी विश्व को शांति का मार्ग दिखाते हैं। समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित व्यक्तित्वों के कार्यों की सराहना करते हुए समाज में सद्भाव, शांति और प्रगति का संदेश दिया।
समारोह के अंत में टीम ASSGT, GARC एवं VGBF ने सभी को शांति, सौहार्द और प्रगति की शुभकामनाएं दीं।
