वाराणसी। सारनाथ मंडल के अकथा वार्ड नंबर 41 में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अकथा स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल के आह्वान पर पार्षद अकथा राजेन्द्र कुमार मौर्य एवम नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में काशी इन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी स्थित मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाया गया।
जिसमें मुख्य रूप अशोक सिंह,भूपेंद्र नाथ पाण्डेय,सुभाष चंद्र पाठक, त्रिलोकी सिंह, जगदीश सिंह,उमेश पाठक, प्रमोद पाण्डेय, जे पी तिवारी, प्रभाष चौधरी, सी पी एन चतुर्वेदी, इंजी अनिल कुमार सिंह,अनूप कुमार,वीरेन्द्र जायसवाल,सज्ज्न जायसवाल राम सिंह,अजय सिंह कारगिल योद्धा जी, संजीव सिंह ,प्रवीण द्विवेदी लठियाही रहे ।
सोसायटी निवासी गण ,सफाई मित्र स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए कार्यक्रम का समापन के उपरान्त वृहद सदस्यता अभियान चला कर सोसाइटी वासीयो को भाजपा का सदस्य बनाया गया ।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद अकथा राजेंद्र कुमार मौर्य व धन्यवाद अध्यक्ष काशी इन्क्लेव सोसायटी अशोक सिंह किया ।