वाराणसी। बड़ौदा यूं पी बैंक ने आज संदीप कुमार जायसवाल को बडौदा यू पी बैंक में मुख्य प्रबंधक के पद पर प्रोन्नति किया है।
संदीप कुमार जायसवाल को बड़ौदा यूं पी बैंक का मुख्य प्रबंधक प्रोन्नोत होने पर समाज सेवी व शुभचिंतको ने माल्यर्पण एवम मिष्ठान खिलाकर संदीप कुमार जायसवाल को पदोन्नति की शुभकामनाएं दी ।जिसमें प्रमुख रूप से सज्जन कुमार जायसवाल,डा कैलाश सिंह विकास,अजय कुमार सिंह कारगिल योद्धा, राम सिंह,सौरभ सिंह, संजीव सिंह,डॉ अभिषेक सिंह, संजय सिंह झब्बर,अवतार गुप्ता,धीरेंद्र पाल धीरू,अनिल जायसवाल, एवम प्रवीण द्विवेदी लठियाही शामिल रहे।