रिपोर्ट:- उपेन्द्र पाण्डेय, आजमगढ़
आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता संजय जोशी पर दिल भरा प्यार मिलने वाला है । भारतीय जनता पार्टी और R S S के पदाधिकारियों ने जोशी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा काफी जोर शोर से चल रहा है।कुछ दिनो से सोशल मीडिया और बड़े -बड़े राष्ट्रीय मीडिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अनेकों प्रकार से दिखाया जा रहा है ।लंबे समय से संजय जोशी जी से जुड़े आशुतोष मिश्रा ने बताया कि संजय विनायक जोशी करोडों कार्यकर्ताओं के दिल पर राज करने वाले और गरीबों के मसीहा हैं जिन्होंने अपना जीवन संघ को समर्पित किया।जोशी जी अपना जीवन समान रूप से व्यतीत करते है।कतिपय बड़े -बड़े मीडिया वाले लोग जोशी को ले कर भ्रामक/गलत न्यूज़ चला रहे हैं ।अभी किसी प्रकार की सुरक्षा जोशी के पास नहीं हैं ।पहले जैसे थे वैसे आज भी है ,और कार्यकर्ताओं का मिलना जुलना व उनका कुशलक्षेम जानना उनकी पुरानी पद्यति है वह आज भी वैसे ही अनवरत चल रहा है ।