वाराणसी।प्रो सौम्या श्री ने पहडीया स्थित, ओम नगर कालोनी स्थित प्रताप मिलन शाखा, सेवा विभाग ,प्रतीक क्लीनिक पर डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव ने रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया।
नि:शुल्क शिविर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रहा।
आयोजित शिविर में प्रो सौम्या श्री (गाइनेकोलॉजिस्ट) परामर्श 31 महिलाओं को स्वास्थ्य रहने , बीमारियों के प्रति सजगता से जागरूकता की सलाह दी।