रिपोर्ट :- उपेन्द्र कुमार पांडेय आजमगढ़ 

 

आजमगढ़।शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन जोन प्रभारी राम दुलारे गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे। विद्युत संविदाकर्मियों ने विभाग से निर्दोष कर्मियों के निष्कासित किए जाने पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपकर चेतावनी दी है।

जोन प्रभारी का कहना है कि जो भी निर्दोष विद्युत संविदाकर्मी निकाले गए है उन्हें फिर से भर्ती किया जाए। यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो बृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

साथ ही मांग किया है कि कार्यरत विद्युत संविदाकर्मियों को निरंतरता में नियोजन की गारंटी प्रदान की जाए।

श्रमिकों को न्यूनतम बाईस हजार और एसएसओ, लाइनमैन व कंप्यूटर ऑपरेटर को पच्चीस हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाए। इनकी मृत्यु होने पर दस लाख रुपए की क्षतिपूर्ति दी जाए। विद्युत संविदाकर्मियों की उम्र सीमा बढ़ाकर 58 वर्ष करते हुए पेंशन की भी सुविधा दी जाए।

जिलाध्यक्ष परमेश गौड़, परवेज़ आलम, नीरज पाण्डेय, पंकज यादव, हरिवंश यादव, जसवंत प्रजापति, रमेश, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *