
वाराणसी। बंगाली टोला स्थित बंगाली टोला इण्टर कालेज व प्राईमरी स्कूल का 155 वां वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव (कैण्ट विधायक), विशिष्ट अतिथि डा शिवेंदु भट्टाचार्य (पूर्व आईएएस) डा सोना भट्टाचार्य, शोभन भट्टाचार्य, स्वाधीन अधिकारी रहे। समारोह की अध्यक्षता अमिताभ भट्टाचार्य ने की।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर हुआ।
विद्यालय प्रबंधक अशोक क्रांति चक्रवर्ती ने अतिथियों का परिचय कराया। स्वागत प्रधानाचार्य डा बृजेश मणि पाण्डेय ने किया।
विद्यालय के छात्रों ने डमरू वादन, सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनो का मनमोह लिया।
मेरिट में स्थान प्राप्त ऋषि प्रसाद गुप्ता सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
संचालन रामफल व सुरभि पाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिनेश तिवारी ने किया।
समारोह में सुशील कुमार मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, दीनानाथ राम, मेजर विमल कुमार राव, अभिजीत कुमार,राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव,रामयश पाण्डेय, जयंत चौधरी, मनजीत, राम-लखन राजा तिवारी,वेद मिश्रा, शिवम् तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
