रिपोर्ट :- उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में बुधवार को हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने बांग्लादेश में हिंदू मठ मंदिरों पर हमले, तोड़फोड़ व महिलाओं बच्चियों संग दुष्कर्म, दुकानों में लूटपाट, हत्याएँ, हिन्दू धर्माचार्यों की गिरफ़्तारी जैसी घटनाओं के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया ।
धरने की अध्यक्षता संयोजक व बड़ा गणेश मंदिर के महंत राजेश मिश्रा ने किया ।
धरने में हिंदू व इस्कॉन तथा अन्य मठ मंदिरों से आए धर्माचार्यों ने बांग्लादेश में हिंदू धर्मावलंबियों पर अत्याचारों को मुखरता से उठाया।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि इतिहास ने देखा है कि हिंदुओं पर इस देश में कितना अत्याचार हुआ। जो लोग पूछते हैं कि कैसे हिंदू मठ मंदिर तोड़े गए और साजिश के तहत हिंदुओं का नरसंहार हुआ था। वह बांग्लादेश में देख सकते हैं कि ऐसे ही हिंदुओं के साथ हुआ था। चाहे कश्मीर में हिंदुओं का सफाया हो या अन्य स्थान पर एक बार वही फिर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दोहराया जा रहा है। पूरे विश्व में 129 देश में बसे हिंदुओं को दिखाना होगा कि आज भारत में कैसे गांव गांव में हिंदू एकजुट हो रहा है और सभी जाति और द्वेष से ऊपर उठकर एक जुटता का परिचय दे रहा है। 1971 में बांग्लादेश की आजादी के समय जिस प्रकार से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और तत्कालीन सेनाध्यक्ष
सैम मानेकशॉ के बीच वार्तालाप में युद्ध के समय को लेकर चर्चा हुई थी और तत्कालीन सेना अध्यक्ष ने कहा था कि आपको युद्ध लड़ना है कि जीतना है यह तय कर लीजिए। तब तत्कालीन सरकार ने युद्ध जीतने की बात कही थी। वही स्थिति आज भी है। सरकार इस मामले में पूरी तरीके से गंभीर है। मोदी सरकार निश्चित रूप से इस मामले में कदम उठाएगी। लेकिन हम समय तय करने के पक्ष में नहीं हैं।सरकार ही समय तय करे कि कब कैसे क्या कार्रवाई करनी है। वहीं उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में एक करोड़ 20 लाख हिंदू हैं। जब इजरायल 55 लाख लोगों के लिए एक अलग देश बन सकता है तो बांग्लादेश में जहां हिंदुओं की बहुत संख्या है। उसको भी हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए। वही भारत के मुसलमान के लिए अलग देश के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि पहले ही जब बंटवारा हो रहा था तब 23 परसेंट मुसलमान के लिए 30% भूमि दे दी गई थी। जिनको अलग राष्ट्र में रहने की इच्छा है वह पाकिस्तान में चले जाएं।
धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
इस अवसर पर महंत श्याम नारायण दास, वराह मंदिर, इस्कान मंदिर से संत गण, निरंकार समाज के संत गण भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष आजमगढ़ श्री कृष्ण पाल,विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल, भाजपा नेतागण, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सहित हज़ारों संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
स्वामी जी की मांग का समर्थन किया व जिलाधिकारी को पत्रक सौपा ||