वाराणसी। मीरा फाउंडेशन की ओर से शिव शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल (कबीरचौरा) में बुधवार को निक्षय दिवस पर 10 टीबी मरीज़ों को तीसरे माह की पोषण पोटली वितरित की गई। इस अवसर पर दीपशिखा,जीशान रज़ा खान,विजय कुमार, अज़मत भाई ,गोपाल गुप्ता,पंकज पाल शहाबुद्दीन, सबील खान, सुमित सोनी, शाइंदा विजय,मनोज, अजय,धर्मेंद्र नाथ सिंह, टीबी चैंपियन मोहम्मद अहमद और यश जैन आदि थे।