वाराणसी।लंका स्थित शिव शक्ति कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में सामाजिक संस्था नादान परिंदे साहित्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सुबाष चंद्र के नेतृत्व में भारत विकास परिषद (वरुणा शाखा ) , पपरिका रेस्टोरेंट के संयुक्त तत्वावधान में इस कपकपाती ठंड में जरुरत मंदों को कंबल वितरित किया ।

उक्त मौके पर नादान परिंदे साहित्य मंच के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सुबाष चंद्र ने बताया कि समाज सेवा की श्रेणी में इस कपकपाती सर्द में कंबल वितरण, गर्म वस्त्र वितरण जैसे पुण्य का भागीदारी सभी को बनना चाहिए। ,

नादान परिंदे साहित्य मंच संस्था प्रतिवर्ष ठंडी व सर्द के समय जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, गर्म वस्त्र इत्यादि का वितरण करती है आजलगभग 500 कम्बल का वितरण किया गया।, साथ ही वाराणसी के आस पास के अन्य जगहों पर भी कंबल बांटने का कार्यक्रम रखा जाता है

उक्त वितरण में नादान परिंदे साहित्य मंच संस्था के संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश कोषाध्यक्ष झरना मुखर्जी , अरविंद जोशी,डा कैलाश सिंह विकास, सिद्धनाथ शर्मा, शंभू शरण श्रीवास्तव,पूनम मिश्रा, सुरैया बानो, गिरीश पांडे, विशाल चौरसिया, सुनैना ,कैलाश सिंह विकास , श्रीकांत पांडे,छेदी लाल, राजेश,आदित्य कुमार, डॉ पंकज सिंह, सौरभ गिरी, गट्टा पांडे, सुनील सिंह राजपूत, सुनील श्रीवास्तव, लक्ष्मी पाठक, विजय कुमार ,रेणु आचार्य, आलोक सिंह , पवन सिंह ,कर्नल गोविंद सिंह , आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *