वाराणसी। रविदास घाट पर रोली सिंह के निर्देशन में संचालित खुला आसमान संग शनिवार को नादान परिंदे साहित्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष डा सुबास चंद्र ने नेतृत्व में कम्बल वितरित कार्यक्रम के तीसरे चरण में कम्बल का वितरण किया गया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में सर्वश्री डा सुभाष चन्द्र, झरना मुखर्जी,डा कैलाश सिंह विकास,पवन सिंह, सुनील सिंह, सुनील श्रीवास्तव, मुकेश पाण्डेय, दिवाकर, शिवम् सिंह, विनोद व्दिवेदी,मणिबेन व्दिवेदी, रोली सिंह, दिव्यांशी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।