रिपोर्ट :- अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी।भीषण ठंड को देखते हुए नगर निगम वाराणसी पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी के अध्यक्षता मे पांडेहवेली स्थित गुरु कृपा कालोनी के प्रांगण में जरूरत मंदो एवं निर्धन लोगो को कम्बल वितरित किया गया ।
मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे।
मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि पार्षद चंद्रनाथ जी बधाई के पात्र है। इस भीषण ठंड मे कम्बल वितरित कर पुण्य कमाए।
उक्त कार्यक्रम मे सर्वश्री निखिल चंद्र वसाक, इंद्र नारायण भट्टाचार्य,विशाल यादव, सुधान चंद्र वसाक, सहित गुरु कृपा कालोनी के समस्त सदस्य रहे।