
वाराणसी। उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग के लिए कैंटोमेंट स्थित होटल मेरिडियन में विभिन्न क्लबों द्वारा सर्वाधिक बोली बोलकर फुटबॉल खिलाड़ियों को अपने क्लबों के लिए अनुबंधित किया गया। यूपीएससी के चार खिलाड़ी अनुबंध किए गए। जहां आयुष सिंह, शिवम तिवारी, फराज आब्दी कुंभ नगरी प्रयागराज के लिए अनुबंधित किए गए । विक्रांत सोलंकी स्प्रा गोरखपुर की टीम लिए खेलेंगे।

यह जानकारी यूपीएससी के सचिव सत्येंद्र बहादुर सिंह ने दी। यह फुटबॉल लीग वाराणसी में 19 जनवरी से 26 जनवरी तक खेली जाएगी । खिलाड़ियों के चयन पर यूपीएससी के डॉ एस के सिंह , डॉ राममूर्ति सिंह, डॉ (मेजर)अरविंद कुमार सिंह, निलेश सिंह, आनंद सिंह, नवीन सिंह एवं साकेत सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।
