रिपोर्ट वरिष्ठ संवाददाता 

वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज के आसभैरव (नीचीबाग) स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला (श्री छोटेलाल धर्मशाला) का 51 वर्ष बाद जीर्णोद्धार कर अत्याधुनिक स्वरुप दिया गया। अग्रवाल समाज के दानदाताओं के सहयोग से आधुनिक सुविधाओं से लैस धर्मशाला का लोकार्पण भवन के द्वारा पर स्थापित शिव मंदिर में पूजन के साथ हुआ। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल पत्नी रंजना अग्रवाल ने मन्त्रोंचार के साथ पूजन करने के पश्चात फीता काट कर किया।

धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रयोजनों के साथ तीर्थयात्रियों के रुकने एवं समाजसेवा के उद्देश्य से अत्याधुनिक 24 कमरों से सुसज्जित धर्मशाला का द्वारा काशीवासियों के लिए खोल दिया गया। धर्मशाला के जीर्णोद्धार में योगदान देने वाले समस्त दानदाताओं प्रकाश जी अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, शिव अग्रवाल सपत्नीक, श्रीकृष्ण अग्रवाल एनडीएस, शिव कुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल रुपेश अग्रवाल, सर्वेश जी, रमेश चंद्र सुरेश चंद्र अग्रवाल सहित दर्जनों दानदाता एवं कार्यकर्ताओं में तन मन धन से समाज की सेवा करने के लिए धर्मशाला मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल,आमोद अग्रवाल एवं सलिल अग्रवाल का अंगवस्त्रम ओढ़ा कर सम्मान किया गया। इस अवसर श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ ने कहा कि महाराज श्री अग्रसेन के एक रूपया एक ईंट के सिद्धांत के आदर्शो का अनुकरण करते हुए समाज के सम्मानित दानदाताओं के सहयोग से वर्तमान अग्रवाल भवन धर्मशाला का जीर्णोद्धार एवं अत्याधुनिक स्वरुप देखने को मिला। यह धर्मशाला अग्रवाल समाज की अर्थव्यवस्था का आधार बनेगा। जिसका उपयोग जरूरतमंदो मदद एवं समाज की उन्नति में किया जा सकेगा।

हमारी आगामी योजना है कि समाज के विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए एक मैरिज लॉन बनाने की है। जिसको अगले सत्र में पूर्ण करने की योजना है। कार्यक्रम में समाज के विकास की रूपरेखा प्रधानमंत्री संतोष कुमार ‘कर्णघण्टा’ ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत धर्मशाला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, मंत्री संचालन दीपक अग्रवाल ‘लायन’, धन्यवाद ज्ञापन धर्मशाला मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल न किया। इस अवसर पर उपसभापति आरसी जैन, अरुण अग्रवाल ‘रुद्रा’, अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल ‘सीए’, पवन कुमार मित्तल, राकेश जैन, गिरधरदास अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अतुल गोयल, अरविन्द सिकारिया, ममता अग्रवाल, अम्बिका अग्रवाल, रचना अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, स्वयंप्रभा अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल सहित अग्रबंधु सपरिवार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *