वाराणसी।अग्रवाल समाज की ओर से होली मिलन समारोह नाटी ईमली स्थित गणेश मंडपम में खूब उड़े अबीर गुलाल। होली के खुशनुमा मौसम में समाज के हजारों महिलाएं पुरुष रंगबिरंगे पीले पोशाकों में एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर गले मिल रहें थे। समाज की ओर सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने गुलाब की पंखुड़ियों से सभी अतिथियों का स्वागत किया। गायक राजेश श्रीवास्तव ने होली गीतों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
संचालन लायन दीपक अग्रवाल एवं संयोजन नीरज अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन सलिल अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ रचना अग्रवाल, शशिबाला शाह, पूर्व रोटरी गवर्नर संजय अग्रवाल, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ रूबी शाह, आरसी जैन, डॉ रितू गर्ग, अजय कृष्ण अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सीए, नारायण अग्रवाल सीए, आमोद अग्रवाल बजरंग अग्रवाल आदि थे।