वाराणसी। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) द्वारा CSR के अंतर्गत बनाए जा रहे 100 बेड की क्षमता वाले वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्ता को ध्यान में रखकर काम हो रहा है।
मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मोदी जी की अपेक्षानुसार और योगी जी के आदेशानुसार यह वृद्धाश्रम एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा जहां पर वृद्धजनों के साथ-साथ निराश्रित बच्चे एवं महिलाएं भी रहेंगे जिससे एक जीवंत, पारिवारिक वातारण बनेगा।