
लायन्स आईं बैंक ने आइएम एस बीएच यू के फोरेंसिक विभाग के साथ रचा नया इतिहास
वाराणसी।लायन्स आईं बैंक के सचिव डा अनुराग टंडन व निदेशक डा अभिषेक चन्द्रा के अनुसार मात्र दो घण्टे में दस कार्निया मिला ।मृत्युपरांत नेत्रदान चार, पंद्रह, बत्तीस, एवं पैंतालीस वर्षीय का सम्पन्न हुआ
डा टंडन ने बताया कि यह एक कीर्तिमान स्थापित हुआ है , जहां तक ये जानकारी प्राप्त हुई है कि विश्व में ये प्रथम बार हुआ है ।
डा टंडन ने कहा कि फोरेंसिक विभाग , आईएमएस बीएच यू के सहयोग से सम्भव हो सका , इस कार्य में आईं एम एस निदेशक डा एस एस शंखवार,फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डा मनोज पाठक, डा सुरेन्द्र पाठक , डा मयंक गुप्ता, एवं कर्मचारियों का सहयोग मिला ।
प्राप्त कार्निया का उच्चस्तरीय प्रत्यारोपण डा चंद्रा , डा टंडन , डा खलखो एवं डा नेहा शिल्पी द्वारा किया जाएगा ।
डा टंडन ने बताया कि प्राप्त कार्निया जिस संस्था के पास HOTA का पंजीकरण होगा , हमसे कार्निया ले कर प्रत्यारोपण कर सकते है ।
प्राप्त कार्निया लखनऊ, गोरखपुर चिकित्सा संस्थानों को भेजी गई है ।
संस्था की कोषाध्यक्ष डा शालिनी टंडन ने आई एम एस निदेशक डा शंखवार को इस पुनीत कार्य के कोटि कोटि धन्यवाद दिया है ।
प्रेरक एवं नेत्रदान की प्रक्रिया में डा शेखर, डा श्रवण कुमार, स्वर्णिम एवं प्रशांत ने पूरी कराई। ईस कार्य करने के लिए डाक्टर अनुराग टंडन को सम्मानित किया गया।
