वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।

जिलाधिकारी ने ओवरहेड टैंकों के निर्माण कार्यों की प्रगति, पाइपलाइन का कार्य, घर-घर कनेक्शन, रोड रेस्टोरेशन, जलापूर्ति की स्थिति आदि बिंदुओं पर प्रगति की ब्लॉकवार एवं कार्यदाई संस्थावार समीक्षा की। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने एवं घर-घर कनेक्शन के अवशेष कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रत्येक परियोजना में अधिक से अधिक मानव संसाधन लगाकर तीव्र गति से कार्य कराने के निर्देश दिए।

जल निगम के अधिशासी अभियन्ता द्वारा 527 योजनाओं के सापेक्ष 396 नलकूपों से जलापूर्ति प्रारम्भ होने की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने अगली बैठक से पूर्व सभी 527 नलकूपों से पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ करने का निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की 04 योजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध नही हो पाई है, जिसके लिये निर्देशित किया कि उन योजनाओं के लिये भूमि क्रय करने से सम्बन्धित फाइल प्रस्तुत की जाय। योजनाओं से जलमूल्य रू0 50.00 प्रतिमाह प्रति घर जमा करने हेतु ग्रामवासियों को प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिये जल जीवन मिशन के सहयोगी आई०एस०ए० सस्थाओं को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यदायी फर्म मे० एल०एण्ड टी० के परियोजना प्रबन्धक तथा जल जीवन मिशन योजना से सम्बन्धित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *