
वाराणसी। प्रेमचंद मार्गदर्शन केन्द्र ट्रस्ट लमही की ओर से प्रतिदिन आयोजित सुनो मैं प्रेमचंद आडियो प्रसारण के 916 दिन मुंशी प्रेमचंद की कहानी “सवा सेर गेहूँ” का पाठ लियाक़त अली ने किया। संस्था के निदेशक राजीव गोंड ने कहा की प्रेमचंद ने इस कहानी संग्रह में भारतीय किसानों की समस्या व किसान से मजदूर बन रहे का वर्णन किया है। मनोज विश्वकर्मा ने कहा प्रेमचंद की कहानियाँ समाज को आइना दिखाती है। इस अवसर पर शिवानन्द, अर्णव, विकास, सुरेश चंद्र दुबे आदि थे।
