वाराणसी।अबेकस सीखों डाट काम एवम् श्री गणेश चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसायटी वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर श्री कृष्ण-राधा फोटो का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें अबेकस सीखों डाट काम से देश विदेश के लगभग 175 बच्चों ने प्रतियोगिता में शामिल हुए । फोटो प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग- अलग तरह से कृष्ण राधा का रूप धारण कर फोटो भेजा और प्रतियोगिता में अपनी भागेदारी की । प्रतियोगिता का प्रारंभ जन्माष्टमी के दिन सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ ।जो शाम 3 बजे सम्पन्न हुआ ।

अबेकस सीखों डाट काम की डायरेक्टर श्रीमती सरिता अग्रवाल ने कहा हर बालक में कृष्ण और हर बालिका में राधा का स्वरूप बसता है। कृष्ण जो हर रूप में हर किसी के मन को आकर्षित करते हैं चंचल परंतु जीवन के सिध्दांतों में हमेशा सही रहने वाले। राधा जो स्वयं लक्ष्मी का स्वरूप है ।आज बच्चों का कृष्ण राधा स्वरूप में किस बच्चे का स्वरूप से सबसे अच्छा कहना बहुत मुश्किल है परंतु प्रतियोगिता के नियम अनुसार एक कृष्ण एक राधा की फोटो का चयन करना अनिवार्य है अतः हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमारी अबेकस और श्री गणेश चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसायटी की टीम ने नीर्वान उपाध्याय और आर्यन गौड़ को कृष्ण के रूप में तथा तृषा गुप्ता और दित्या अग्रवाल को राधा रानी के रूप में चुना है।इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार पाने वाली कृष्ण राधा की फोटो है।श्रेय तिवारी कृष्ण ,नवित अग्रवाल कृष्ण, पार्षिद शास्त्री , मानविक खन्ना कृष्ण स्वरूप , शान्या शामभवी, प्रशस्ति राधा रानी, तृषा राधा रानी,आर्यन कृष्ण के स्वरूप में, आर्व अग्रवाल,अद्वित्य शर्मा, दित्या अग्रवाल, आदित्य गौंड

फोटो प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों के नाम हैं स्मृति राज, श्रेय तिवारी, प्रशस्ति सिंह, आरूण्य विक्रम सिंहमनुश्री श्रीवास्तव, वेद श्रीवास्तव, पार्षिद शास्त्री , आयूषी सिंह,प्रियंषी सिंह, आदित्य, आर्यन गौड़, आदित्य गौड़, शैवी जयसवाल,यजत जयसवाल, आर्व शर्मा, अंशिका, कविता, दिव्यांश, रितिका , अर्पित,नीर्वान उपाध्याय कृष्ण, आर्व शर्मा कृष्ण, आर्यन गौड़ कृष्ण, दित्य अग्रवाल,शिक्षा,अयांश राय,नविता सिंह,कान्हा श्रीवास्तव, अद्विका अग्रवाल, अर्पित श्रीवास्तव निवेध अग्रवाल अन्ना,नीर्वान उपाध्याय,अलका आनंद, रघुवीर सिंह, अद्वित शर्मा अभिजीत, माधुरी, मालिक, श्रेय तिवारी, कृष्ण, पार्षिद शास्त्री, कृष्ण, तृषा गुप्ता, शान्वी राज, सान्या शामभवी, भव्या, संस्कृति ने अपनी अपनी फोटो भेजी ।

श्री गणेश चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल जी ने बताया कि अधिक से अधिक बच्चों की फोटो वेबसाइटwww.thebraindeveloper.com में अपलोड की जायेगी। तथा विजेता को मैडल 🥇दें कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *