
नई दिल्ली।दिल्ली स्थित रेल भवन में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण भेंट के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय जल एवं रेल राज्यमंत्री श्री वी. सोमन्ना जी से वाराणसी छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री एवं अधिवक्ता डॉ. शुभम कुमार सेठ ने मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
डॉ. सेठ ने वाराणसी की महान आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का पवित्र अंगवस्त्र और सुंदर स्मृति-चिह्न मंत्री महोदय को भेंट कर उनके जनहितकारी कार्यों और नेतृत्व के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की।
मुलाकात के दौरान माननीय मंत्री श्री वी. सोमन्ना जी ने भारतीय रेल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, आधुनिक सुविधाओं के विस्तार, सुरक्षा उपायों की मजबूती तथा आने वाली बड़ी परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय रेल को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने के लिए व्यापक सुधार और तकनीकी आधुनिकीकरण तेजी से आगे बढ़ रहा है।
डॉ. शुभम कुमार सेठ ने वाराणसी सहित पूर्वांचल क्षेत्र की रेल आवश्यकताओं, यात्रियों की समस्याओं, कनेक्टिविटी, स्टेशन उन्नयन और नई सेवाओं से जुड़े जनसरोकारों को मंत्री महोदय के समक्ष रखा। मंत्री श्री सोमन्ना जी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कदम उठाने और सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य रेलवे को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और जनता-केंद्रित बनाना है।
इस सौहार्दपूर्ण बैठक में सामाजिक एवं जनहित से जुड़े अन्य विषयों पर भी सारगर्भित चर्चा हुई। माननीय मंत्री द्वारा प्रदर्शित आत्मीयता, सरलता और पारिवारिक स्नेह ने मुलाकात को अत्यंत प्रेरणादायी बना दिया।
डॉ. शुभम कुमार सेठ ने आशा व्यक्त की कि मंत्री श्री वी. सोमन्ना जी के नेतृत्व में भारतीय रेल राष्ट्रीय विकास में नई गति, नई ऊर्जा और आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देती रहेगी।
