वाराणसी। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईजे) एवं नज़र न्यूज़ नेटवर्क की ओर से हिंदी प्रेमियों, पत्रकारों और साहित्यकारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कैलाश सिंह विकास ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा और राष्ट्रीय एकता का सशक्त माध्यम है।
डॉ. कैलाश सिंह विकास ने अपने संदेश में कहा कि हिंदी ने वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को मजबूत किया है। मीडिया के माध्यम से हिंदी का विस्तार समाज को जागरूक, सशक्त और संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे हिंदी भाषा की शुद्धता, गरिमा और प्रभावशीलता बनाए रखते हुए निष्पक्ष एवं जनहितकारी पत्रकारिता करें। आईजे एवं नज़र न्यूज़ नेटवर्क की ओर से यह संकल्प भी व्यक्त किया गया कि हिंदी के प्रचार-प्रसार, पत्रकारों के हित संरक्षण तथा सकारात्मक पत्रकारिता को निरंतर बढ़ावा दिया जाएगा। विश्व हिंदी दिवस पर दिया गया यह संदेश हिंदी के प्रति समर्पण और सम्मान की भावना को और अधिक सुदृढ़ करता है।
