
सेलिब्रिटी मिसेज एशिया विजयता सच्चदेवा व सेलिब्रिटी नवीना बोले ने एक साथ प्लास्टिक फ्री इंडिया वॉक कर दिया लोगों को संदेश
लखनऊ। लखनऊ में आयोजित ऑर्गेनाइजर मल्लिका ए अवध व गर्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य सेलिब्रिटी टॉक शो सीजन 38 व प्लास्टिक फ्री इंडिया का आयोजन में मिसेज एशिया 2022 की विजेता एवं वाराणसी की गौरवशाली बेटी विजयता सच्चदेवा का प्रभावशाली जलवा देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सेलिब्रिटीज 2022 की मिसेज एशिया विजयता सच्चदेवा टीवी एक्टर्स चाहत पाण्डेय एवं नवीना बोले ओर चीफ गेस्ट राहुल गुप्ता व अध्यक्ष अनुपम तिवारी सहित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई।
इस अवसर पर सेलिब्रिटी मिसेज एशिया विजयता सच्चदेवा को कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री चाहत पाण्डेय ने उन्हें क्राउन पहनाकर सम्मानित किया, जो उनके लिए अत्यंत भावुक और गर्व का क्षण रहा। वहीं सेलेब्रिटी मिसेज एशिया विजयता सच्चदेवा व सेलिब्रिटी नवीना बोले ने “प्लास्टिक फ्री इंडिया” अभियान के समर्थन में एक साथ रैंप वॉक कर पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के बहिष्कार का सशक्त संदेश समाज को दिया।
आयोजन में सेलिब्रिटी मैसेज एशिया विजेता सच्चदेवा ने बच्चों को सम्मानित किया ।
इसी मंच से सेलिब्रिटी गेस्ट व समाज सेविका के रूप से सदैव जुड़ी रहने वाली सेलिब्रिटी मिसेज एशिया विजयता सच्चदेवा को अपना तथा उनके द्वारा चयनित टी.टी.एफ. फाउंडेशन के बच्चों के कैलेंडर का शुभारंभ करने का अवसर भी मिला, जिसने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।
इस अवसर पर सेलिब्रिटी मिसेज एशिया विजयता सच्चदेवा ने आयोजक मल्लिका-ए-अवध ऑर्गेनाइजेशन की श्वेता तिवारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव और नारी सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सेलिब्रिटीज़ ने दी शुभकामनाए
सेलेब्रिटी चाहत पाण्डेय ने कहा कि विजयता सच्चदेवा जी नारी सशक्तिकरण और सामाजिक चेतना की सशक्त प्रतीक हैं। वहीं सेलिब्रिटी नवीना बोले ने ‘प्लास्टिक फ्री इंडिया’ जैसे अभियान से उनके जुड़ाव को सराहनीय बताया।
आयोजक श्वेता तिवारी ने कहा कि सेलिब्रिटी मिसेज एशिया विजयता सच्चदेवा ने अपनी उपलब्धियों से न केवल वाराणसी, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।
