
वाराणसी।राष्ट्रीय सेवा योजना की चतुर्थ इकाई के तत्वावधान में कंपोजिट विद्यालय, शिवपुर में आयोजित सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. स्वप्ना मीणा एवं वसंत कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभांगी श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना की सामूहिक तालियों, लक्ष्य गीत तथा देशभक्ति गीत “सारे जहाँ से अच्छा” के सामूहिक गायन के साथ हुई, जिससे स्वयंसेवकों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं उत्साह का संचार हुआ।
इस अवसर पर मानसी फाउंडेशन से श्रीमती पूजा सेठ की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने स्वयंसेवकों को बांधनी कला से परिचित कराया तथा इसका व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने क्रमबद्ध रूप से वस्त्र पर गांठ लगाने की विधि, वस्त्र को गीला करने की प्रक्रिया, रंगों के संयोजन तथा रंगाई की तकनीक की जानकारी दी। स्वयंसेवकों ने उनके मार्गदर्शन में स्वयं बांधनी कला का अभ्यास किया, जिससे पारंपरिक भारतीय कला के प्रति रुचि एवं रचनात्मकता का विकास हुआ।
इसके पश्चात् स्वयंसेवकों के लिए कोस्टर कला निर्माण गतिविधि का आयोजन किया गया। इस सत्र में विभिन्न सजावटी सामग्री की सहायता से आकर्षक कोस्टर तैयार किए गए। यह गतिविधि स्वयंसेवकों के कौशल विकास के साथ-साथ उनकी सृजनात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करने में सहायक रही।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभांगी श्रीवास्तव ने मानसी फाउंडेशन एवं पूजा सेठ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक एवं कौशल-आधारित गतिविधियाँ स्वयंसेवकों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चतुर्थ दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
