
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय, चेतगंज में वार्डेन/स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का दूसरा चरण संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जितेन्द्र देव सिंह की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार, अग्निशमन तथा आपात परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रशिक्षकों द्वारा दी जा रही हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा इरफानुल होदा एवं विवेक कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डेन अविनाश अग्रवाल, डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय,वीवी सुंदर शास्त्री,मंगला प्रसाद, कन्हैया लाल, दिलीप कुमार पांडेय,संदीप कुमार आदि सहित नागरिक सुरक्षा के अन्य अधिकारी एवं वार्डेन उपस्थित रहे। उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वयंसेवकों की कार्यक्षमता को और सुदृढ़ करना है, ताकि किसी भी आपदा या आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा के जवान प्रभावी भूमिका निभा सकें। प्रशिक्षण के दौरान व्यावहारिक अभ्यास पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिससे स्वयंसेवक वास्तविक परिस्थितियों में बेहतर ढंग से कार्य कर सकें।
