वाराणसी।वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में छात्राओं की अंतर्निहित प्रतिभा, साहित्यिक संवेदना, सांस्कृतिक समझ और अकादमिक संवाद को मंच प्रदान करने हेतु सांस्कृतिक एवं अकादमिक कार्यक्रम *सर्जना* का आयोजन 2 फ़रवरी से 7 फ़रवरी 2026 तक किया गया है।
महाविद्यालय का यह प्रतिष्ठित मंच विगत 33 वर्षों से छात्राओं की साहित्यिक सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतिभाओं के प्रदर्शन का सशक्त माध्यम रहा है। सर्जना का शुभारंभ आरंभिक काल में एक वृक्ष के नीचे कुछ छात्राओं एवं शिक्षिकाओं की रचनात्मक पहल से हुआ था जो छात्राओं की बढ़ती संख्या के कारण महाविद्यालय के विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत वसुधैव कुटुंबकम्:,प्रकृति के त्रयी को समर्पित केंद्रीय विषय पर आधारित विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
सप्तदिवसीय आयोजन के दौरान महाविद्यालय परिसर उत्सवपूर्ण वातावरण से सराबोर रहता है। छात्राओं के पहल के रूप में आयोजित की जाने वाली 30 से अधिक प्रतियोगिताओं में नृत्य संगीत थिएटर निबंध लेखन भाषण जैसी पारंपरिक विधाओं के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री निर्माण फोटोग्राफी लोगो-मेकिंग जीरो वेस्ट फैशन डिजाइनिंग और हैंडीक्राफ्ट जैसी नवाचारी प्रतियोगिताएं भी सम्मिलित हैं।
