वाराणसी। काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता व्यक्त करते हुए पीएम केयर फार किड्स के तहत् बच्चों को मंगलवार को पुष्टाहार बांटा गया।साथ ही बच्चों का वजन व लम्बाई भी नापी गई।
ज्ञात हो कि 990 आंगनबाड़ी केंद्रों से 4000 कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार वितरण किया जाना था जिसमें कि मंगलवार को 825 आंगनबाड़ी केंद्रों से 3275 कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया गया।
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व और अशोक पटेल, मधुकर चित्रांश, साधना वेदांती तथा डॉक्टर अनुपम गुप्ता के संयोजकत्व में गठित टीम ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर तक पुष्टाहार वितरण करने में सहयोग किया। वितरण करने वाले टीम में मुख्य रूप से महानगर पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, महिला मोर्चा पदाधिकारी, भाजपा पार्षद, मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य सेविका आदि शामिल रहीं।
पुष्टाहार पैकेट में चना, बिस्कुट, मूंगफली, लड्डू, एनर्जी बार चाकलेट, अमरूद का जूस, रागी चिक्की, चाकलेट लड्डू रहा। प्रत्येक कुपोषित बच्चों को दो-दो पैकेट पुष्टाहार बांटा गया।
महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश ने बताया कि कुपोषित बच्चों को अभी दो सप्ताह का पुष्टाहार दिया गया है। दो सप्ताह बाद पुनः पुष्टाहार बांटा जाएगा।
कार्यक्रमों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, डॉक्टर सुदामा पटेल, एडवोकेट अशोक कुमार, डॉ गीता शास्त्री, अभिषेक मिश्रा, नवीन कपूर, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, मधुप सिंह, डॉ रचना अग्रवाल, उपसभापति सुरेश चौरसिया, विवेक कुशवाहा, राजेश यादव, संजय जायसवाल, लकी भारद्वाज, कनकलता मिश्रा, अनंत राज गुप्ता, अमरेश गुप्ता, मदन मोहन दूबे, कुसुम सिंह पटेल, चन्द्रनाथ मुखर्जी, अभय पांडेय, प्रीति पुरोहित, आरती पाठक, ऋचा सिंह, योगेश सिंह पिंकू, रवि राय हिलमिल, रोशन गुजराती, संतोष सैनी, महेंद्र सिंह गौतम, इंदु भूषण गुप्त, कन्हैया शर्मा, निर्मला पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।