
वाराणसी । कलर कॉस्मेटिक एंड वेदा केयर प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में रथयात्रा स्थित एक सभागार में महिलाओं के विकास और उत्थान व रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है ।
सेमिनार के मुख्य संयोजक अनुज गर्ग एवं हर्ष गर्ग रहे तथा मुख्य सेलिब्रिटी ब्यूटीशियंस मेकअप आर्टिस्ट सुश्री खुशी शेख रही। मेकअप आर्टिस्ट दीपा बरनबाल भी शामिल रही। सेमिनार में लगभग ढाई सौ महिलाएं सहभागिता की।
