
वाराणसी।स्वरांगना ललित कला केन्द्र द्वारा संचालित सिद्धगिरी बाग स्थित बागेश्वरी देवी ठुमरी अकादमी में आपकी महफ़िल कार्यक्रम के अंतर्गत आज की शाम मुहम्मद रफ़ी के नाम रही। आज के कलाकार काशी के अनूप कुमार उपाध्याय ने रफी साहब के ढेर सारे सदा बहार गीत सुनाए । संचालन प्रियंका मिश्रा ने की। अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव सुरेन्द्र मिश्र शीलू एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रफुल्ल चंद्र राय ने किया । आयोजन में सर्वश्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता, अतुल राय, वन्दना मिश्रा, दिव्या जैन, विनोद शंकर उपाध्याय, रूपेश जैन, प्रिया राय, मुकुंद शर्मा, मीरा राय मुग्धा कश्यप, प्रखर कुमार, तनु राय आदि की उपस्थिति रही । प्रमुख प्रस्तुति – दीवाने का नाम तो पूछो, आज मौसम बड़ा बेईमान है, ये वादियां ये फिजाएं बुला रहीं हैं हमें, आज की रात मेरे दिल की सलामी लेले, तेरे प्यारी प्यारी सूरत को किसी की नज़र ना लगे, अकेले हैं चले आओ जहां हो, कोई सागर दिल को बहलाता नहीं, हुई शाम उनका ख्याल आ गया
