वाराणसी। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर पिण्डरा बाजार में पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र के जोन एवं सेक्टर प्रभारियों के संग मछली शहर लोकसभा के प्रभारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री एवं विधायक लालजी वर्मा एवं जिलाध्यक्ष वाराणसी सुजीत यादव लक्कड़ ने बैठक कर समीक्षा की। समाजवादी पार्टी ने बूथ स्तर तक मजबूत संगठन बनाने के लिए प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी की रणनीति के अनुसार संगठन को मजबूत करने के लिए पिण्डरा विधानसभा को 7 जोन एवं 44 सेक्टर में बांटा गया । जबकि प्रत्येक सेक्टर में दस दस बूथ बनाए गए। प्रत्येक बूथ पर एक अध्यक्ष और 12 सदस्य होंगे। प्रभारी लालजी वर्मा ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूर बनाने के लिए हम सभी को गाँव गाँव जाकर लोगो के सुख दुख में शामिल होना और उनकी समस्याओं को सुनना होगा।सपा द्वारा किये गए जनकल्याणकारी कार्यो से लोगों को अवगत कराना होगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड़ एवं संचालन नन्दलाल जायसवाल ने किया। बैठक में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व सांसद, वर्तमान विधायक तूफानी सरोज, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, डॉ.रामबालक पटेल, मोदी यादव, विधानसभा अध्यक्ष ऊदल पटेल, शोभनाथ पटेल, कमलेश पटेल, शैलेंद्र यादव पिंटू, पंधारी यादव एडवोकेट, सिकंदर मिश्रा, अबरार अहमद, जियालाल पाल, जयश्री प्रधान, कुर्बान अली, कालीदास प्रजापति, लल्लूलाल गौड़, श्रीमती मालती देवी, बसंत लाल गोंड, भुआल प्रजापति, रामसेवक पटेल , हरिश्चंद्र यादव, रामकुमार मास्टर, मनोज यादव,दयाराम आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *