वाराणसी। यूपी कालेज के पांच रोवर्स को भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यालय ‘राज्य स्तरीय नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग कोर्स’ का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। अभिषेक सिंह ,मोहित कुमार ,अभिषेक कुमार सिंह ,हर्ष यादव एवं आदित्य राज सिंह ने शीतला खेत अल्मोड़ा में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग कोर्स और शिविर में 11 से 15 जून तक सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया था। प्राचार्य प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह ,जिला संगठन आयुक्त स्काउट विष्णु विश्वकर्मा, रेंजर प्रभारी प्रो अंजू सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉ. अंकित सिंह ने छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।
