वाराणसी। महिलाओं और बालिकाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 25फरवरी (रविवार) को सुबह 11 बजे से एक बजे तक योगा अभ्यास व ध्यान केंद्र सिकरौल में किया गया हैं। शिविर में थायराइड, लीवर, कोलस्ट्राल, ब्लड सुगर, यूरिक एसिड, इत्यादि का टेस्ट अनुभवी डॉक्टर्स और उनके सहयोगियों के द्वारा किया जायेगा। स्वास्थ्य टीम के साथ खान पान विशेषज्ञ(डायटीशियन)भी रहेगी।स्वास्थ्य शिविर में डॉ अलंकार तिवारी (डीएम इंडो) और डॉ शगुफ्ता अंसारी (गयनेकोलाजिस्ट) की उपस्थित रहेंगी।
