
वाराणसी।चंदौली लोकसभा से समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने अपने चुनावी अभियान का आगाज शुक्रवार को जाल्हूपुर स्थित अघोरपीठ कच्चा बाबा मंदिर प्रांगण में दर्शन पूजन कर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी व शिवपुर विधानसभा के नेता व कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए अपने प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। हमलोग इन्ही मुद्दों को लेकर लोकसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएंगे। जनता के आशीर्वाद से बड़ी जीत हासिल करेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव जी ने जिस आशा विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का काम आप सब के सहयोग से करेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। सुबह 10 बजे अपने आवास अर्दली बाजार से सैकड़ों गाड़ी के काफिले के साथ सपा प्रत्याशी जाल्हुपुर स्थित संत कच्चाबाब मंदिर पहुचे वहां दर्शन पूजा के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करने के बाद चहानियां चंदौली स्थित लच्छू बरम बाबा का दर्शन पूजन किया। इसके उपरांत रामगढ़ स्थित किनाराम बाबा आश्रम में जाकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद धानापुरा स्थित शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किए वहां से अपने काफिले के साथ सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित किए व शहीदों को नमन किये। इसके उपरांत उनका काफिला चंदौली होते हुए अलीनगर पहुंचा जहां चौराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक जंगी प्रसाद जी के आदमकत प्रतिमा पर माल्यार्पण किए और उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। इसके बाद उनका काफिला पड़ाव स्थित अवधूत भगवान कीनाराम आश्रम पहुंचा वहां पहुंचकर दर्शन पूजन के उपरांत बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विधायक प्रभु नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष चंदौली सत्यनारायण राजभर, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद कैलाश नाथ यादव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, प्रदीप मौर्य, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, विजयी सिंह, राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव, भरत सिंह, आनंद मोहन गुड़डू, रामबालक पटेल, अक्षय यादव प्रधान, धर्मेंद्र यादव, रामअवतार सिंह, गणेश यादव, मान सिंह चौहान, शोभनाथ यादव, गणेश सिंह, उमेश प्रधान, संजय मिश्रा, अनुराग यादव निशु, बाबूलाल यादव, इरशाद अहमद, जोगेंद्र सिंह, रामधारी यादव, मुन्ना सिंह, साहेब यादव, दिलावर यादव, अखिलेश यादव, श्रीमती शशि यादव, त्रिभुवन पटेल, हीरालाल मौर्या, डॉ. राम अवतार सिंह, लल्ला यादव, शिवप्रकाश सिंह, शुभम, मनोज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
