
वाराणसी। मुंशी प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र ट्रस्ट, लमही की ओर से प्रेमचंद स्मारक लमही में आयोजित दैनिक कार्यक्रम सुनों मैं प्रेमचंद के 1147 दिन पूरे हुए। प्रेमचंद की कहानी बाघ की खाल का पाठ रंगकर्मी उमेश भाटिया ने किया। कुतुम्ब संस्थान की निदेशक पूजा सिंह को प्रेमचंद मित्र नामित किया गया। इस अवसर पर सम्मान कंचन सिंह परिहार,प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव , आलोक शिवाजी ने किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक राजीव गोंड,विकास यादव, हर्ष, विवेक, प्रतिक्षा संजना, पिंकी, सुहानी, दिव्या, खुशी, पूजा, मीना, दीपिका, आरती साधना, सत्यम सिंह, विवेक विश्वकर्मा, अजय यादव, मिठाई लाल, मेवालाल श्रीमाली, राहुल विश्वकर्मा, देव बाबू, सुरेश चंद्र दूबे,मनोज विश्वकर्मा आदि थे।
