वाराणसी।मैदागिन स्थित अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज जनता का महागठबन्धन की प्रथम बैठक सम्पन्न हुईं। जनता का महागठबन्धन’ पर प्रकाश डालते संयोजक प्रवीर अग्रवाल ने कहा कि देश में यदि राजनीतिक पार्टियां, जिनके विचार अलग है, जिनके आपस में गहरे मतभेद और कहीं- कहीं मतभेद हिंसा के स्तर पर भी हैं पश्चिम बंगाल इसका बड़ा उदाहरण है।केवल राज्यों के नाम लेते जाइये मतभेद सभी दलों का एक दूसरे से भरपूर है। तब फिर बेमेल विचारधाराओं के राजनीतिक दल 2024 के एक होने का मुद्दा क्या है? क्या केवल कुर्सी ही है ? और सच तो यही है।

प्रवीर ने कहा अगर बेमेल राजनीतिक दलों के लोग महागठ‌बंधन बना सकते हैं तो फिर लोकतंत्र जो जनता के लिए है वह अपना महागठबन्धन क्यों नहीं बना सकती । लोकतंत्र में जनता के अधिकार को रेखांकित करने के संगठन का नाम “जनता का महागठबन्धन” जो गाँव-गाँव तक हर घर तक पहुँचेगी। हम किसी दल के समर्थक नहीं हैं। परन्तु सवाल जनता के अधिकार का है और हम उसी को उठाने और जनता को जागरूक करने जा रहे हैं।

बैठक में दीपक अग्रवाल ने कहा कि लोग हमें स्वयं अपनी जगह कार्यालय खोलने के लिए दे रहे हैं, जल्दी ही कई गांवो और शहरों में जनता का महागठबधन का कार्यालय होगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों के इस मुहिम से जुड़ने की जरूरत है तभी हम लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं।

बैठक में मुख्य रूप से ऋषिदेव उपाध्याय ,प्रवीर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, योगेश वर्मा, संतोष कुमार अग्रवाल, अरविन्द जैन, संजय अग्रवाल ‘गिरिराज’,, गजेन्द्र जी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *