वाराणसी । भाजपा संगठन द्वारा चलाए जा रहे “संपर्क से समर्थन” कार्यक्रम के निमित्त शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 17, 18 व 19 जुलाई को विशेष संपर्क अभियान के रूप में चलाया जाएगा। इस दौरान पार्टी के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर व शैक्षणिक संस्थानों में आम लोगों से संपर्क कर एक निर्धारित मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल कराएंगे।

भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार की शाम को विशेष संपर्क अभियान की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हम सभी के सांसद, विश्व के सर्वप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में “संपर्क से समर्थन” कार्यक्रम पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है। पूर्व में पार्टी नेतृत्व के निर्देश के क्रम में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलना था, लेकिन अब यह 19 जुलाई तक चलेगा। विशेष अभियान के तीनों तिथियों में जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, महानगर के पदाधिकारी गण, मंडल पदाधिकारी गण, सभी मोर्चों के अध्यक्ष तथा मोर्चों के महानगर एवं मंडलों की टीम, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ पदाधिकारी सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर संपर्क करना होगा। आम जनता से इसी संपर्क के दौरान मोबाइल नंबर 9090902024 पर सभी को मिस्ड कॉल कराना है।

उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तीनों तिथियों में जिन कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी जहां लगी है, उन्हें संपर्क करते हुए निर्धारित प्रक्रिया पूरी करानी है और साथ ही संपर्क का फोटो सरल ऐप व नमो ऐप पर अपलोड करना है।

बैठक का संचालन महामंत्री जगदीश त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर उपाध्यक्ष आत्मा विशेश्वर ने किया।

इस दौरान मुख्य रूप से आत्मा विशेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, गीता शास्त्री, साधना वेदांती, एडवोकेट अशोक कुमार, मधुकर चित्रांश, राहुल सिंह, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, रचना अग्रवाल, नीरज जायसवाल, अनुपम गुप्ता, दिलीप साहनी, पार्षद रोहित जायसवाल सहित मंडल अध्यक्ष गण कमलेश सोनकर, सिद्धनाथ शर्मा, गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया, राम मनोहर द्विवेदी, जगन्नाथ ओझा, अजीत सिंह, अभिषेक वर्मा गोपाल के साथ कुसुम पटेल, रजत जायसवाल, योगेश सिंह पिंकू, हाजी अब्दुल रहीम, शोभनाथ मौर्या, कुणाल पांडेय, रवि राय हिलमिल, मन्नू राय सहित आई टी और सोशल मीडिया से पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *