
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी वरुणा की ओर से रविवार को डॉक्टर्स दिवस एवं चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहर के जाने-माने एवं विख्यात चिकित्सकों तथा चार्टर्ड (एकाउन्टेन्ट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे प्रो. डॉ. मुमताज अंसारी, डॉ.कुलदीप श्रीवास्तव, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. देवेश यादव, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. तुलिका सिंह, डॉ.मधुलिका मोहन, डॉ. अपर्णा मिश्रा, डॉ.ललित अग्रवाल, डॉ. मो. साकिब थे। चार्टर्ड एकाउन्टेन्स में सीए श्रेयांस जैन, सीए अरविन्द सिंह, सीए मनोज पाण्डेय, सीए प्रकाश तोलानी, सीए शिशिर वाजपेयी, सीए ऐश्वर्य कपूर, सीए चेतना कपाई शामिल थे। कार्यक्रम में सतीश सेठ ने रोटरी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं बताया कि रोटरी क्लब वाराणसी वरुणा पौधरोपण, गरीब लड़कियों को विद्यालय आने-जाने हेतु साइकिल प्रदान करना, गरीब मरीजों के उपचार की व्यवस्था कराना, जीविकोपार्जन के लिए गरीब लोगों को सिलाई मशीन, वृद्धाश्रम में आवश्यक मेडिकल उपकरण एवं दवाएँ, समय-समय पर विभिन्न प्रकार के मेडिकल एवं डेन्टल कैंप आयोजित करने आदि का कार्य करती है। मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो.संजय अग्रवाल ने रोटरी के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा पोलियों को विश्व में जड़ से
समाप्त करने में रोटरी क्लब की अहम भूमिका का विस्तार से जिक्र किया। रो.संजय अग्रवाल ने रोटरी क्लब वरुणा वाराणसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं क्लब की टीम के आपसी तालमेल को सराहा।संयोजन डा.पीयूष कुमार पांडेय ने किया।
