वाराणसी। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी दमदार उपस्थित दर्ज कराने के लिए जोन, सेक्टर से बूथ स्तर तक संगठन में पेंच कसना शुरू कर दिया है। विधानसभा शिवपुर में उकथी गाँव में समाजवादी पार्टी की ओर से नियुक्त चंदौली लोकसभा के संगठन प्रभारी सकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, चंदौली सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर एवं जिलाध्यक्ष वाराणसी सुजीत यादव लक्कड़ ने मैराथन बैठक कर जोनवार समीक्षा की। बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलती रही। पार्टी की ओर से सौपी गई जिम्मेदारी का सकुशल निर्वहन करने वाले कार्यकर्ताओं का पीठ थपथपाते हुए विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा शिवपुर के 365 बूथ प्रभारियों ने पचास पचास नए प्रारंभिक सदस्यों को जोड़ने का काम किया है जो आगामी लोकसभा चुनाव में महती भूमिका निभाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लगन और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाला व्यक्ति निश्चित तौर पर अपनी मंजिल तक पहुँचने में सफल होता है।

बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने का काम करे।

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सर्वसमाज के बीच समाजवादी विचारधारा को प्रचारित करने का काम करे। बैठक में सभासद गोविंद पटेल, जिला पंचायत द्वय कैलाश सोनकर व रामधारी यादव, नन्हे जायसवाल, पन्ना यादव प्रधान, सूबेदार यादव, मनोज प्रधान, सुनील नेता, काशी यादव, धर्मेन्द्र कुमार सिंटू, सतीश यादव, जय प्रकाश मूसे, रविन्द्र यादव व सुभास यादव ने विचार व्यक्त किया।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व संचालन अक्षय कुमार उर्फ बबलू प्रधान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *