
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराजन, डीएम एस. राजलिंगम व सीडीओ हिमांशु नागपाल भी रहेंगे शामिल
वाराणसी। वर्षाकाल में जनपद वाराणसी के अन्तर्गत कुल 17.87 लाख पौधे का रोपण किया जाना है। इस अभियान के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 22 जुलाई दिन-शनिवार को प्रातः 10.00 बजे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजन समन्यवय मंत्री अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री के कर कमलों द्वारा ग्राम पंचायत-मोहांव, विकास खण्ड-हरहुआ में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर अन्य मंत्री एवं विधायक भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर चेयरमैन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश एम.देवराजन, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।
