रिपोर्ट चन्द्र मोहन तिवारी

 

कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के सम्मानित सदस्यों की अत्यन्त आवश्यक बैठक आज रामनाथ सेठ हाल में वेद प्रकाश आर्य वरिष्ठ अधिवक्ता कार्यवाहक चेयरमैन एल्डर्स कमेटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में राजकुमार सिंह चौहान, ओम प्रकाश मिश्रा. दुर्गा प्रसाद मिश्रा उपस्थित थे। बैठक में संस्था के चुनाव की रूपरेखा एवं कार्य घोषित किया गया ।

आगामी वार्षिक चुनाव की कार्यकारिणी के सभी पद के लिये नामांकन 25 व 26 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे से अपरान्त 300 बजे तक रामनाथ राव हाल में होगा। इसी क्रम में नामांकन पत्र 27 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे से अपरान्ह 3बजे तक होगी। 27 जुलाई को ही 4 बजे तक नामांकन वापस लिये जा सकेगें। उसके बाद उसी दिन वैध प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी जायेगी तथा चुनाव के मतदान की तिथि 8 अगस्त प्रातः 8:30 बजे से सांयकाल 5 बजे तक सम्पन्न होगा। चुनाव तिथि में परिवर्तन पुलिस बल व मतदान स्थल की उपलब्धता के आधार पर परिवर्तित किया जा सकता है। नामांकन हेतु नामांकन फार्मों की उपलब्धता दिनांक 24 जुलाई 2023 को प्रातः 11 बजे से बार एसोसिएशन के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *