वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन वाराणसी मंडल की मासिक बैठक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ प्रान्त के अध्यक्ष विश्वेश्वर राय थे।भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के एमएम लाल भी थे। बैठक में 80 वर्ष एवं उसके उपर के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया । माह जुलाई में जिनका जन्मदिन रहा, उनसभी सदस्यों को बधाई कार्ड दिया गया। फिरोज अनवर ने गजल एवं चुटकुला सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । फिरोज अनवर ने मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इनके समर्पण एवं परिवादों के निवारण हेतु प्रशंसा की । सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने खड़े होकर अध्यक्ष का सम्मान करते हुए कहा कि हमें अपने अध्यक्ष पर गर्व है । सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अमिय रमन के कार्यो की भी प्रशंसा किए । फैयाज अहमद ने गीत एवं चुटकले सुनाकर लोगों के मन को आनंदित कर दिए। राजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष के पुत्र ऋषभ श्रीवास्तव ने गीत प्रस्तुत किया।

मंडल अध्यक्ष ने रेलवे बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर में दिए गए ‌निर्देश एवं नियमों के एक-एक संदर्भ के बारे में विस्तार से जानकारी दीं । बैंक के स्कीम के बारे में, नोशनल इन्क़ीमेंट एवं फैमिली पेंशन के नियमों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। संचालन ए.के.पाठक,धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिंह ने किया। तीन लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण कियि। बैठक में अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार श्रीवास्तव, ए.के.मुखर्जी, फिरोज अनवर, फैयाज अहमद, विश्वजीत गांगुली आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *